शायद कभी तो प्यार जगेगा!
तुम हमें
नहीं चाहोगे
तो
ऐसा तो नहीं होगा
कि हमें
कोई और
चाहने वाला
नहीं मिलेगा
लेकिन हमें
तुम्हारा
अपनी जिंदगी में
न होना
कभी तो खलेगा
जिंदगी यूँ तो
छोटी सी ही है
रस्ते भी
गोल-मोल ही हैं
इस उम्मीद में कि
कभी तो
कहीं तो
तुम्हारा साथ मिलेगा
हमारा तन्हा वक्त
रफ्ता-रफ्ता कटेगा
और यही
इंतजार रहेगा
कि शायद
चुपके से
तेरे मन में भी
कभी तो
हमारे लिये
प्यार जगेगा
और तेरा दिल कहेगा
कि
मुझसा चाहने वाला
तुम्हे
कभी कहीं नहीं मिलेगा !
2 Comments:
bahut khub
शुक्रिया महक जी!
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home