"कौन सुने"
कौन सुने ह्रदय की बात !
सूना दिन, है काली रात !!
क्षोम भरी पाती लिखता हूँ,
बार-बार फिर खुद पढ़ता हूँ,
यूँ ही हो जाती प्रभात !
अधरों पर मुस्कान नहीं है,
अँखियों में उल्लास नहीं है,
कैसी तुमने दी सौगात !
घन-घन-घन घनघोर घटा है,
पर मेरा मन सबसे कटा है,
बेकाबू हो गये हालात !
नभ के तारे बने सखा हैं,
उन्हें ही मेरा हाल दिखा है,
बाकी सबने की है घात !
3 Comments:
Behtarin....
बहुत बेहतरीन रहा यह गीत!! बधाई.
Waah !! Bahut bahut sundar bhaavpoorn abhivyakti...
Aabhaar.
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home