सब दिल की बात है यारा !
सब दिल की बात है यारा,
कोई लगता यूँ ही प्यारा,
कोई नफरत का है मारा,
दुनिया का अजब नज़ारा !
कहीं बात बने बिन बात के,
कोई तड़पे बिना किसी साथ के,
दिल को यूँ न लुटा तू यारा,
ये सब चीजों से न्यारा !
दो लफ्ज की सारी कहानी,
रिश्ते सारे हैं फानी,
मत भूल ये सच तू यारा,
फिर चोट मिलेगी दोबारा !
मतलब की दुनिया है सारी,
यहाँ प्यार बना है भिखारी,
न माँग किसी से तू यारा,
बस कर ले सबसे किनारा !
मेरी राख उड़ेगी जब भी,
आँखों में उनके चुभेगी,
अफसोस न कर तू यारा,
वो लें गें नाम हमारा !
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home