हम भी वेलेंटाईन मनायें!
आओ प्रिये,
हम भी
वेलेंटाईन मनायें,
प्यार की
परिभाषा दोहराएँ
और
नई आशाएँ,
अभिलाषाएँ जगाएँ
इस
व्यस्त दुनिया की
रोज-रोज की
नई
परेशानियों में
मैं भी
कहीं खो गया था
तुम भी
कहीं खो गईं थीं
शायद
हमारा प्यार भी
सो गया था
आस-पास रहके भी
हम
दूर-दूर हो गये थे
और
अपनी पहचान
खो गये थे
आओ प्रिये
हम
फिर से
नज़दीक हो जायें
एक बार फिर
एक हो जायें
और
अपने सुप्त प्यार को
फिर से जगायें
आओ प्रिये,
हम फिर से
वेलेंटाईन मनायें !
2 Comments:
nice words
जरुर मनाईये-शुभकामनायें एवं बधाई.
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home