मैं अकेला !
मैं अकेला, राह अकेली,
संग मेरे, यादें हैं अकेली ।
कमरे में उतर आए,
ख़ामोश घुप साए,
मुझको बुलाएँ,
आजा बने हम,
एक हमजोली,
मैं अकेला, राह अकेली ।
मेरे साथ चलें,
पथ पथरीले,
पर न सताएँ,
पाँव के छाले,
लगें कोमल सी कली,
मैं अकेला, राह अकेली ।
आये थे वो भी,
बन कर छलावा,
भुलाये न भूले,
उनका छलावा,
यादें लगें भलीं,
मैं अकेला, राह अकेली ।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home